मनीष मिश्रा, समेली (कटिहार)।
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कटिहार जिले के समेली प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण किया। निर्धारित कार्यक्रम से करीब 45 मिनट विलंब से पहुंचे मुख्यमंत्री पहले मुरादपुर पंचायत स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरे और वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से नरहिया स्थित धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय पहुंचे। यहां विभिन्न विभागों—शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पंचायती राज, कृषि, जीविका, आंगनबाड़ी आदि के कुल 11 स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से संवाद करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए उनके खाते में पहले ही दस–दस हजार रुपये भेजे गए हैं और आगे दो–दो लाख रुपये देने की भी योजना है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने 249.77 करोड़ की लागत से तैयार विभिन्न योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने कार्यकर्ता संवाद में भी हिस्सा लिया और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मौके पर विधायक विजय सिंह निषाद, जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रसाद राय समेत कई प्रखंड अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, शॉल और बुके भेंट कर सम्मानित किया।
सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मुख्य द्वार पर कड़ी जांच व्यवस्था थी, काले वस्त्रधारी व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था और एनएच–31 सहित आसपास की सड़कों पर पुलिस बल की भारी तैनाती रही।