बरारी में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सरमा की गरज — “एक रहो, सेफ रहो, बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनेगी”


कटिहार जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरारी हाट स्थित ऐतिहासिक भगवती मंदिर के सामने मेला मैदान में गुरुवार को एनडीए की विशाल चुनावी जनसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत विश्वा सरमा ने एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री सरमा ने अपने संबोधन में कहा कि —

“देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सब कुछ मुमकिन है। कांग्रेस के शासनकाल में जहाँ राम मंदिर का निर्माण रोका गया था, वहीं मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कर ऐतिहासिक कार्य किया है।”

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया। उन्होंने यह भी बताया कि वे माँ कामाख्या देवी का आशीर्वाद लेकर बिहार की पावन भूमि पर आए हैं —

“बिहार माता जानकी और सीता मैया की भूमि है, जो धर्म, संस्कृति और आस्था की प्रतीक रही है।”

कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए सरमा ने कहा कि “कांग्रेस घुसपैठियों की पार्टी है, जो उन्हीं के वोटों से सत्ता में आती रही है। लेकिन मोदी सरकार ने 70 लाख घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाकर देश की सुरक्षा को सुदृढ़ किया है।”

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा —

“नीतीश कुमार जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर घर की महिलाओं को दस-दस हजार रुपये देने की योजना लागू की है। वहीं पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है।”

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि एनडीए सरकार गांव-गांव में सड़क निर्माण, बेरोजगारों को रोजगार, और युवाओं को सरकारी नौकरी देने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने मंच से लोगों से अपील की —

“बरारी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह निषाद की जीत से बरारी के विकास को नई दिशा मिलेगी।”

सभा के दौरान जब असम के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मैदान में उतरा, तो एनडीए कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। पूरा मैदान “जय श्रीराम”, “मोदी-नीतीश जिंदाबाद”, और “जय एनडीए, जय बिहार” के नारों से गूंज उठा।

इस मौके पर मंच पर एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, जदयू नेता मनोज सिंह कुशवाहा, अधिवक्ता सुशील उपाध्याय, राजीव भारती, मो. आशिफ, छोटू खान, मिथिलेश यादव, अमर सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजीव चौधरी, मनोरंजन पाल, लोजपा नेता भोला सिंह, धनजीत यादव, शांति जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, अर्चना कुमारी सिंह, शिला कुमारी सहित हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

जनसभा में जन सैलाब उमड़ पड़ा, और पूरा बरारी मेला मैदान जयकारों और समर्थन नारों से गूंज उठा। सभा से लौटते मतदाताओं की जुबान पर एक ही नारा था —

“जय एनडीए, जय बिहार — फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार!”


Previous Post Next Post