बरारी में एनडीए की अभार–आशीर्वाद यात्रा, विधायक विजय सिंह निषाद का जगह–जगह हुआ भव्य स्वागत


एक्स डीजीटल बरारी, संवाद सूत्र
बरारी प्रखंड में रविवार की सुबह एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने शानदार उत्साह के साथ अभार सह आशीर्वाद यात्रा निकाली। सुबह करीब साढ़े 9 बजे प्रारंभ हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

यात्रा की शुरुआत सुखासन चौक से की गई, जहां ग्रामीणों ने जदयू विधायक विजय सिंह निषाद का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर और फूल मालाएं पहनाकर विधायक का अभिनंदन किया। स्वागत के दौरान लगातार नारे गूंजते रहे और पूरा क्षेत्र ‘विजय सिंह निषाद ज़िंदाबाद’ के नारों से सराबोर हो गया।

अभार–आशीर्वाद यात्रा का काफिला सुखासन चौक से आगे बढ़ते हुए हंसीटोला, कांवर चौक, परजैली, सेमापुर बाजार, बलुआ सहित कई गांवों और चौक–चौराहों से गुजरा। रास्ते में ग्रामीणों की ओर से जगह–जगह स्वागत किया गया और विधायक ने भी जनसमर्थन और प्रेम के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।

यात्रा का समापन बरारी हाट में हुआ, जहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है और एनडीए सरकार विकास के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बरारी की जनता को उनका समर्थन और भरोसा बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में राजीव चौधरी, राजीव भारती, मनोरंजन पाल, छोटू खान, घनजीत यादव, आनंदी महलदार, शंभू महलदार, कुंदन कुमार, प्रदीप कुमार मंडल, महंथ सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Previous Post Next Post