प्रतिकात्मक फोटो
बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बरारी के वार्ड संख्या 6 निवासी बिजल ऋषि के दामाद एवं मटिया रानीपतरा निवासी सुनील कुमार ऋषि (उम्र 30 वर्ष) की बरंडी नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक सुनील, कैलाश ऋषि का पुत्र बताया गया है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सुनील कुमार अपने ससुराल स्थित बरंडी नदी किनारे खेत में काम करने गए थे। काम समाप्त होने के बाद वे नदी में स्नान करने लगे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए। उनके साथ खेत में काम कर रहे साले सोनू कुमार ने घटना को देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और काफी मशक्कत के बाद सुनील को बाहर निकाला गया।बेहोशी की हालत में उन्हें परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. रश्मि आर्या ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अंचल राजस्व कर्मचारी मोहन यादव, एसआई प्रियंका कुमारी एवं गौरव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया।इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी सुनीता देवी, बेटियां रुचको, वैष्णवी, संतोषी और बेटा भोलू सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।