किसानों की परेशानी हुई दूर, जिला परिषद की पहल से बनने लगी सड़क, नागरिकों में खुशी



मनीष मिश्रा बरारी कटिहार 

बरारी प्रखंड के उत्तरी भंडारतल पंचायत वार्ड संख्या 12 में मुख्तार के घर से मुख्य बाँध तक की सड़क काफी जर्जर हालत में थी। लोगों को आने-जाने और किसानों को फसल लाने-लेजाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
जिला परिषद सदस्य गुण सागर पासवान ने लोगों की समस्याओं को समझा और जिला परिषद कोष से लगभग 15 लाख रुपए राशि की पीसीसी ढलाई की योजना स्वीकृत कर दी। वर्तमान में ढलाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सड़क बनकर तैयार हो जाएगी और उद्घाटन कर आम नागरिकों को सौंप दिया जाएगा।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गुण सागर पासवान के साथ-साथ मुखिया नवल किशोर कौशिक, अमरजित सिंह, समिति नूतन देवी आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे। सड़क बनाए जाने से स्थानीय नागरिकों में काफी खुशी है।
Previous Post Next Post