रिपोर्ट: मनीष मिश्रा | एक्स डिजिटल न्यूज़ बिहार
कटिहार / बरारी –
कटिहार जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र के सेमापुर में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर कार्यालय का शुभारंभ किया। उद्घाटन के साथ ही एनडीए कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में एनडीए के नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि जनता विकास के साथ है और एनडीए सरकार ने गांव-गांव तक जो योजनाएँ पहुँचाई हैं, उसी के बल पर इस बार बरारी विधानसभा में भारी बहुमत से जीत तय है।
जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कहा —
“कटिहार जिला की सातों विधानसभा में इस बार एनडीए की लहर साफ दिख रही है। बरारी से हम ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। जनता विकास चाहती है और विपक्ष के पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही नेतृत्व। इस बार महागठबंधन का सूपड़ा साफ होना तय है।”
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और किसान कल्याण योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य किया है। केंद्र और राज्य दोनों सरकारें जनता के भरोसे पर खरा उतर रही हैं।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया और कहा कि बरारी की जनता अब जाति-पात नहीं बल्कि विकास के आधार पर मतदान करेगी।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल था। उद्घाटन स्थल पर कार्यकर्ताओं ने “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारे लगाए।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से मनोरंजन पाल, चन्द्रमोहन सिंह, राजीव चौधरी, शांति जैसवाल, जनार्दन शाह, धर्मेन्द्र कुमार, अमर सिंह, कुंदन कुमार समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।