बरारी में सेना के जवान के घर चोरी, बरारी थाना से महज 1.5 किमी दुरी पर हुई घटना


बरारी कटिहार /

कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पावर हाउस निवासी भारतीय सेना के जवान अंजेय कुमार, जो हाल ही में अंबाला से लखनऊ ट्रांसफर हुए थे, दिवाली और छठ पूजा मनाने 20 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। छठ पूजा के दिन ससुराल काली स्थान लक्ष्मीपुर जाने के बाद जब शाम को घर लौटे तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है।

जवान ने बताया कि घर से दो लाख रुपए नकद और सभी जेवरात चोरी हो गए हैं। सूचना पर बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल थाना से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है, और दिन मे चोरो ने घटना को अंजाम दिया

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर विधायक विजय सिंह निषाद के पीए आशिफ

और भाजपा नेता राजीव भारती ने पीड़ित जवान के घर पहुंचकर आश्वासन दिया कि पुलिस की मदद से शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Previous Post Next Post