लोक आस्था का महापर्व छठ: अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य, कल उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगी पूजा


बरारी कटिहार /
कटिहार जिले के बरारी प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों में आज छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य (डूबते सूर्य) को पहला अर्घ्य अर्पित कर लोक आस्था के इस महान पर्व का तीसरा दिन पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया। सूर्य भगवान और छठ मईया की पूजा के दौरान घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
बरारी, बैशाखा बरंडी नदी घाट, जौनिया घाट, कटरिया घाट, कुंवरटोला, सिवाना काढ़ागोला गंगा घाट घुसकी बलुआ बरेटा सेमापुर सहित तमाम छठ घाटों पर दिनभर भक्तिमय माहौल बना रहा। व्रती महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से शाम का अर्घ्य दिया। घाटों पर सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। नगर पंचायत एवं मुख्य पार्षद प्रशासन की ओर से घाटों पर बेरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
घाटों को रंग-बिरंगी झालरों, फूल-मालाओं और दीयों की रोशनी से सजाया गया। हर तरफ “जय छठी मइया” और “सूर्य भगवान की जय” के जयकारे गूंजते रहे। छठ गीतों की स्वरधारा से पूरा वातावरण आस्था और भक्ति से सराबोर दिखा। महिलाएँ पारंपरिक साड़ी, सूप-डाला और प्रसाद लेकर नदी किनारे पहुंचीं। बच्चों और युवाओं में भी त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा। इस दौरान व्रती रातभर जागरण कर खरना प्रसाद और ठेकुआ-गुड़-चावल-फल से बने प्रसाद की तैयारी में जुटेंगे।


Previous Post Next Post