बरारी प्रखंड, रौनियां पंचायत (कटिहार)।
गौरीडीह गांव स्थित ऐतिहासिक गौरीघाम भगवती मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर रविवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं गौरीधाम शिव मंदिर के संयोजक ई. विकास तिवारी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में मंदिर कमिटी के सभी सदस्यगण के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को भव्य और आकर्षक तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा।
इसके लिए पूजा पंडाल की सजावट, धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़-भाड़ के समय विधि-व्यवस्था, स्वच्छता, रोशनी, जलापूर्ति एवं स्वास्थ्य सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया। वहीं, मेले में आने वाले दुकानदारों और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे शिव मंदिर फाउंडेशन के संयोजक इंजीनियर विकास कुमार तिवारी,
रौनियां पंचायत के सरपंच अमित कुमार यादव, बंटी यादव, मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव मनोज चौधरी, देवकान्त तिवारी, नवीन कुमार चौधरी उर्फ नवीन बाबा, भाजपा नेता बिक्की साह, गुड्डु मुखिया, रघुबीर सिंह, श्याम बिहारी, राहुल झा, हीरो ठाकुर, रोहित कुमार झा, सोनू तिवारी, गोपाल तिवारी समेत अनेक स्थानीय लोग। ग्रामवासियों ने आशा जताई कि इस बार का दुर्गा पूजा एवं मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का भी संदेश देगा ।


