बरारी कटिहार
कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के व्यस्तम बरारी हाट में सोमवार को नवरात्रा की पहली पूजा शुरू होते ही थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने दल-बल के साथ सड़क से जाम हटाने की कार्रवाई शुरू की। बरारी हाट स्थित गंगा–दार्जलिंग सड़क पर लंबे समय से दुकानदारों, बाइक, टोटो और ठेला-खोमचा वालों के कारण आवागमन बाधित हो रहा था। कई बार ग्रामीणों और राहगीरों ने शिकायत की थी कि आपात स्थिति में अस्पताल जाना हो या ट्रेन पकड़नी हो, तो जाम में फंसकर गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
थानाध्यक्ष ने पहले लोगों से आग्रह और समझाइश के बाद सख्ती दिखाते हुए सड़क को खाली कराया। उन्होंने हाट लेसी को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क पर दुकानें सजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के बाद सड़क से जाम हटते ही आवागमन पूरी तरह सुचारु हो गया। इस पहल से स्थानीय लोगों व राहगीरों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की। थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने कहा कि गंगा–दार्जलिंग सड़क और डुम्मर जाने वाली सड़क को हर हाल में जाममुक्त रखा जाएगा। नवरात्रा और मेला के दौरान आवागमन व भीड़ नियंत्रण के लिए सड़क यातायात सुगम बनाना आवश्यक है, इस पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
यह कदम पुलिस-प्रशासन द्वारा नवरात्र पर्व पर आम जनता की सुविधा के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है ।
