मनीष मिश्रा बरारी, कटिहार
सरकार द्वारा संचालित सर्वाइकल कैंसर (HPV) टीकाकरण अभियान के तहत बरारी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में 9 वर्ष से 14 वर्ष की सभी बालिकाओं को निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। यह अभियान शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत 24 सितम्बर को जिन विद्यालयों में टीकाकरण होगा, उनके नाम इस प्रकार हैं :
1. उ. म. विद्यालय बालुघाट दुर्गापुर
2. उ. म. विद्यालय सुखासन
3. उ. म. विद्यालय लक्ष्मीपुर कावर
4. म. विद्यालय रौनिया
5. उ. म. विद्यालय एवं उच्च विद्यालय बड़ी भैंसदिरा
6. म. विद्यालय दासग्राम छोटी भैंसदिरा
7. उ. माध्यमिक विद्यालय बारीनगर
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. मुशर्रफ हुसैन ने जानकारी दी कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और अभी तक कहीं से भी इसके किसी प्रकार के साइड इफेक्ट की सूचना नहीं मिली है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपनी बच्चियों का यह टीकाकरण अवश्य करवाएँ ताकि उनका भविष्य और जीवन सुरक्षित रह सके।
अभियान का उद्देश्य :
बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव
सुरक्षित एवं स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम सरकारी स्तर पर निःशुल्क एवं भरोसेमंद टीकाकरण
संदेश अभिभावकों के नाम :
"अपनी 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को HPV टीका दिलवाकर उनके जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ बनाइए।"
