स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित


मनीष मिश्रा बरारी कटिहार।

“स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत बरारी नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग (नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय) के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक चल रहे इस विशेष अभियान के तहत प्रतिदिन स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य पार्षद बबीता कुमारी, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कश्यप तथा कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री स्वरा विशाल कुमार की उपस्थिति रही। स्वास्थ्य टीम ने सफाई कर्मियों का रक्त परीक्षण कर जरूरी परामर्श दिए। बीमार या संक्रमित कर्मियों को दवा भी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर नगर पंचायत के सभी अधिकारी-कर्मी मौजूद रहे और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Previous Post Next Post