पेट्रोल पंप के मैनेजर पर नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप



संवाददाता:- मनीष मिश्रा

 कटिहार


कटिहार जिला के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के सेमापुर गेड़ाबाड़ी-मुख्य मार्ग स्थित शांति पेट्रोलियम अमीनाबाद के मैनेजर नीरज पर एक 16 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है।पीड़िता के परिजनों ने लिखित आवेदन सेमापुर थाना मे दिया है जिसमे बताया गया है कि बच्ची पास के ही एक दवा दुकान में दवा लेने गई हुई थी। दवा लेके लौटने के क्रम में पंप के मैनेजर नीरज ने लड़की का मोबाइल छीन लिया। मोबाइल लेने गई,नाबालिक बच्ची को मैनेजर पेट्रोल पंप के पीछे जंगल में ले जा कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया है। वहीं आवेदन मिलने के बाद सेमापुर पुलिस जाँच मे जूट गई है पिड़िता को मेडीकल हेतू जिला अस्पताल भेज दिया गया है।परिजनों के आवेदन पर सेमापुर पुलिस विधिसम्मत करवाई कर रही है।इधर घटना के बाद पंप  मैनेजर एवं अन्य कर्मी फरार है।



 प्रतिकात्मक फोटो
Previous Post Next Post