बरारी के छोटी कछुवा में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण से ग्रामीणों में खुशी की लहर।



बरारी ब्यूरो रिपोर्ट
बरारी प्रखंड के सुजापुर पंचायत अन्तर्गत छोटी कछुवा वार्ड संख्या 11 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत पिपड़ा बिनदारा एमआर पथ से कछुवा बोरोधार होते हुए हाफिज की दुकान से छोटी कछुवा बंगाली टोला तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस योजना की कुल प्राक्कलित राशि एक करोड़ 22 लाख 16 हजार रुपये की लागत राशी से यह सड़क बन रही है।इस महत्वपूर्ण कार्य का निष्पादन ग्रामीण कार्य विभाग, कटिहार के कार्यपालक अभियंता के देखरेख में संवेदक बबलू कुमार के द्वारा किया जा रहा है। बताया गया कि निर्माण कार्य पूरी तरह से विभागीय नियमों और मानकों का पालन करते हुए इंन्जीनियर के उपस्थिति में प्राक्कलन के अनुसार से कराया जा रहा है।सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। वर्षों से खराब सड़क के कारण जहां स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती थी, वहीं अब नई सड़क बनने से उन्हें राहत मिलने वाली है। ग्रामीणों ने बरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिजय सिंह निषाद एवं विभागीय अभियंताओं को इस जनहितकारी पहल के लिए धन्यवाद और बधाई दी है। स्थानीय लोगो ने बताया कि "यह सड़क बनने से छोटी कछुवा, बंगाली टोला और आसपास के ग्रामीणों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। बच्चों के स्कूल जाने, किसानों के खेतों तक पहुंचने और आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी आसानी होगी।ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत यह सड़क निर्माण गांव के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Previous Post Next Post