विकास शुरक्षा शांति व्यवस्था रोजगार पर वोट करे - विजय सिंह निषाद , बरारी नगर पंचायत मे समर्थको साथ जनसंम्पर्क


 बरारी विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी बिजय सिंह निषाद ने नामांकन के बाद अपने जनसम्पर्क अभियान की जोरदार शुरुआत की।उन्होंने बरारी प्रखंड के बरारी नगर पंचायत के संथाल टोला और बरारी हाट क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की तथा आशीर्वाद व समर्थन की अपील की।जैसे ही बिजय सिंह निषाद जनसम्पर्क के दौरान जनता के बीच पहुंचे। स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मतदाताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और कहा कि बरारी की जनता इस बार विकास के नाम पर वोट देगी। ग्रामीणों ने एक सुर में कहा – “हमने ठान लिया है, विकास के लिए वोट देंगे और भारी बहुमत से जदयू प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे।”जनसम्पर्क के दौरान जनता के जोश से उत्साहित बिजय सिंह निषाद ने कहा कि इस बार जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बरारी की जनता उन्हें जीत का अवसर देती है, तो उनकी पहली प्राथमिकता होगी- काढ़ागोला घाट से गंगा नदी पर पीरपैंती तक पुल का निर्माण कराना, ताकि लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सके।उन्होंने आगे कहा कि वे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने और गरीबों तक केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि विकास की राजनीति ही जदयू की पहचान है।और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो प्रगति की है, उसे बरारी तक पहुँचाना उनका लक्ष्य है।इस मौके पर उनके साथ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, गुणसागर पासवान, विकास तिवारी, राजीव भारती, चन्द्रमोहन सिंह, गब्बर पासवान, अमर सिंह राठौड़, जयप्रकाश सिंह, भाजपा के मनोरंजन पाल, हेमन्त चौहान, प्रदीप मंडल, उत्सव कुमार गुप्ता, विरेंद्र कुड़ैल, बिक्की साह, छोटू भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।बरारी क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी के जनसम्पर्क अभियान ने चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है। जनता के उत्साह और समर्थन से यह स्पष्ट है कि बरारी में मुकाबला अब विकास बनाम वादों का होने जा रहा है।
Previous Post Next Post