गंगा की धारा में समा गया युवा मजदूर भवेश, कुंवर टोला में मातम—बहन की शादी की तैयारी छोड़ गया अधूरी



कटिहार बरारी। 

मंगलवार की सुबह गंगा किनारे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पूर्वी बारीनगर वार्ड-4 कुंवर टोला निवासी 21 वर्षीय भवेश कुमार नाव से गिरकर गंगा की तेज धारा में बह गया और लापता हो गया। भवेश अपने साथी मजदूरों के साथ जौनिया दियरा में परवल की बुआई करने के लिए रोज की तरह नाव से नदी पार कर रहा था। बीच धार में अचानक नाव असंतुलित हुई और भवेश पानी में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही पलों में वह लहरों में ओझल हो गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, अंचलाधिकारी मनीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार खोज अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बरारी विधायक विजय निषाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव चंद्रमोहन सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी परिजनों से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

भवेश का परिवार सदमे में है। पिता जमदार पासवान और मां मीना देवी घाट किनारे बेटे की तलाश में बिलखते रहे। परिवार के लोगों ने बताया कि भवेश दो साल गुजरात में मजदूरी करने के बाद महज 45 दिन पहले ही घर लौटा था। घर लौटने के बाद वह अपनी छोटी बहन सुंदरी कुमारी की शादी की तैयारी में जुटा था। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। घर में खुशियों की तैयारी आज गम में बदल गई है।

भवेश की पत्नी और 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा कुंवर टोला गम में डूबा है और गांव की निगाहें अब भी गंगा किनारे टिकी हैं—उम्मीद में कि शायद उनका लाल वापस मिल जाए।


Previous Post Next Post