कटिहार बरारी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, अंचलाधिकारी मनीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार खोज अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बरारी विधायक विजय निषाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव चंद्रमोहन सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी परिजनों से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
भवेश का परिवार सदमे में है। पिता जमदार पासवान और मां मीना देवी घाट किनारे बेटे की तलाश में बिलखते रहे। परिवार के लोगों ने बताया कि भवेश दो साल गुजरात में मजदूरी करने के बाद महज 45 दिन पहले ही घर लौटा था। घर लौटने के बाद वह अपनी छोटी बहन सुंदरी कुमारी की शादी की तैयारी में जुटा था। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। घर में खुशियों की तैयारी आज गम में बदल गई है।
भवेश की पत्नी और 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा कुंवर टोला गम में डूबा है और गांव की निगाहें अब भी गंगा किनारे टिकी हैं—उम्मीद में कि शायद उनका लाल वापस मिल जाए।